विधायक इरफान अंसारी कल विधानसभा के गेट के सामने देंगे धरना, जानें वजह

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी नौ मार्च को झारखंड विधानसभा के मुख्य गेट पर धरना पर बैठेंगे।

रांची के सदर अस्पताल सहित अन्य जगहों पर तैनात 155 सुरक्षाकर्मियों को हटाने के विरोध में वह धरना देंगे। यह जानकारी इरफान अंसारी ने खुद दी। वह मंगलवार को विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में सदर अस्पताल सहित रांची जिले के 155 सुरक्षाकर्मी को काम से हटा दिया गया था।

वर्तमान सरकार में भी इन्हें काम नहीं मिला है जबकि रांची जिला सुरक्षा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से कई बार मिल चुके हैं। लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल एवं जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से हटाए गए 155 सुरक्षाकर्मियों की मांग बिल्कुल जायज है। पिछली सरकार ने इन्हें काम से हटा दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

हमारी सरकार में भी इन लोगों की बहाली नहीं हो रही है। विधानसभा सत्र के दौरान सदन के पटल पर सुरक्षाकर्मियों की बहाली की मांग को रख चुका हूं।

खुद स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव को चिट्ठी भी लिख चुका हूं, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है।

Share This Article