रांची: झारखंड में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है। कोरोना की तीसरी लहर में झारखंड पुलिस के अब तक 1106 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं।
इनमें 1086 पुलिसकर्मी स्वस्थ भी हो गये हैं। अब राज्य में केवल 20 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रही है।
झारखंड पुलिस मुख्यालय के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर में अब तक 1106 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। इनमें 1086 स्वस्थ हो गए हैं और सिर्फ 20 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं।
मुख्यालय के आंकड़ों के अनुसार झारखंड के 1106 पुलिसकर्मियों में 16 आईपीएस, तीन एएसपी, 15 डीएसपी, 34 इंस्पेक्टर, सूबेदार और मेजर, 118 एसआई और सार्जेंट मेजर, 83 एएसआई, 100 चालक और हवलदार, 608 आरक्षी और चालक आरक्षी इसके अलावा 129 अन्य पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए थे।