रांची: रांची के रातू थाना पुलिस ने ट्रक लूटने के पहले ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के गया निवासी मो ईशा, जुल्फीकार खान और गिरिडीह निवासी बंटी कुमार राम शामिल है।
इनके पास से एक कोयला लदा ट्रक,एक बाइक, तीन मोबाइल और 36 हजार 300 रुपये बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रातू थाना क्षेत्र के तिलता ओवरब्रिज के पास कुछ अपराधी ट्रक लूटने का योजना बना रहे है।
सूचना के बाद डीएसपी मुख्यालय प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। एसपी ने बताया कि टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तिलता ओवरब्रिज के पास से लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि सभी लल्लू खान उर्फ सहाय एवं प्रकाश पांडेय गिरोह के सदस्य है, जो फिलहाल गया बिहार जेल में बंद है।
इनका मुख्य पेशा शराब की तस्करी करना है। इन लोगों की ट्रक को लूटकर शराब की तस्करी करने की योजना थी। इसी बीच पकड़े गये।
एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में रातू थाना प्रभारी रंजय कुमार, हसनैन अंसारी अरविंद सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे।