रांची: स्थानीय और नियोजन नीति सहित अन्य मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे आजसू नेताओं को पुलिस ने रोक दिया।
पुलिस ने आजसू के कई नेताओं को रिंग रोड के पास रोक दिया, जिससे दलादली चौक पूरी तरह से जाम हो गया है।
इसके बाद यहीं पर सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सुदेश महतो सहित अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित किया है।
इसके अलावा जिले के विभिन्न इलाकों से निकले आजसू कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया। दलादली चौक पर सैकड़ों कार्यकर्ता जमे हैं।
सोमवार सुबह से ही प्रशासन की ओर से विभिन्न चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है। रैफ के जवानों को भी जगन्नाथपुर मंदिर और विधानसभा के आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है।
हुसैनाबाद के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को पुलिस ने पहले ही हिरासत में लिया है।