रांची रेलवे स्टेशन के तर्ज पर हटिया स्टेशन से भी चलेगा प्रीपेड ऑटो

News Aroma Media

रांची: उप परिवहन आयुक्त निरंजन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई। इसमें रांची रेलवे स्टेशन के तर्ज पर हटिया स्टेशन से प्रीपेड रिजर्व ऑटो चलाने को लेकर निर्णय हुआ।

साथ ही इसमें हटिया स्टेशन से चलनेवाले रिजर्व प्रीपेड ऑटो का किराया भी तय किया गया।

जहां हटिया रेलवे स्टेशन से रांची के विभिन्न स्थानों के लिए कम से कम 100 रुपये और अधिकतम 300 रुपये किराया होगा।

हटिया स्टेशन से प्रीपेड ऑटो का संचालन रेलवे की निगरानी में होगा। इससे स्टेशन आनेवाले पैसेंजर्स को कोई परेशानी नहीं होगी। पूरे शहर को कई जोन में बांटा गया है।

इसके तहत सबसे मिनीमम किराया 100 रुपये होगा। वहीं दूसरी ओर बुकिंग के बाद प्रीपेड ऑटो आपके घर तक छोड़ेगा।

अधिक से अधिक किराया पूरी रांची में कहीं भी जाने के लिए 300 रुपये ही लिया जायेगा।

इसके अलावा रांची के अंदर के इलाकों के लिए भी किराया अलग होगा।

मौके पर झारखंड यात्री संघ के अध्यक्ष प्रेम मित्तल व राजकुमार गुप्ता, निर्मल कुमार, ज्ञानदेव झा, ऑटो यूनियन के अर्जुन यादव, शैलेंद्र वर्मा, सुनील सिंह के अलावा रांची रेल मंडल के कामर्शियल मैनेजर अर्जुन मजूमदार, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, मोटर वाहन निरीक्षक अजय कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सतीश सिन्हा और अन्य मौजूद थे।