रांची: सदर थाना क्षेत्र स्थित डूमरदगा बाल सुधार गृह में शनिवार को सैप-2 के कर्नल जेके सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई सामान बरामद किये हैं।
पुलिस को आते देख बाल कैदी खिड़की से बाहर सामान फेंकने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने सारा सामान जब्त कर लिया।
इस दौरान सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो भी शामिल थे। जब्त सामान में दो मोबाइल फोन, आठ चार्जर, दो सिगरेट लूट पैकेट, स्कूप डाइवर, कैंची, दो चिलम, दो चाकू, नेल कटर, पावर बैंक, ब्लूटूथ, दो डायरी, लोहा रड और एक टूटा मोबाइल बरामद किया गया है।
सदर थाने की पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि बाल सुधार गृह में आपत्तिजनक सामान का सप्लाई किया जा रहा है।
इसी सूचना के आधार पर शनिवार को छापेमारी की गयी। बाल बंदी आपत्तिजनक सामानों को बाथरूम, कचरा आदि में छुपा कर रखा था।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की शाम हाइकोर्ट के जस्टिस एसएन पाठक और जस्टिस अनुभा रावत ने शुक्रवार को डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह का औचक निरीक्षण किया था।
संध्या 5.45 बजे दोनों जस्टिस बाल सुधार गृह पहुंचकर बंदियों से बातचीत कर बाल सुधार गृह की स्थिति से अवगत हुए थे।