रांची: रांची के बेड़ो थाना पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में अमृत कच्छप, विशाल मुंडा, संतोष उरांव, श्याम राम और राम जीवन भगत शामिल है।
इनके पास से एक देशी कट्टा ,एक जिंदा गोल , घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो, नैनो कार, एक बाइक और 200 रुपए नगद बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दो मार्च को बेड़ो थाना क्षेत्र के पूरनापानी से लापुंग जाने वाली सड़क के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया था। शव की पहचान अमन टोप्पो उर्फ रोहित के रूप में हुई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना और तकनीकी शाखा के सहयोग से मामले में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनके निशानदेही पर हथियार और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि इन लोगों के साथ मृतक अमन टोप्पो उर्फ रोहित जमीन खरीद बिक्री का काम करता था।
उसी से संबंधित पैसे के लेन-देन में हुए विवाद के कारण तीनों ने अमन उर्फ रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी थी।