रांची: रिम्स अस्पताल में एक बार फिर ओपन हार्ट सर्जरी हुई है। रिम्स के कार्डियक सर्जन डॉ राकेश चौधरी के नेतृत्व में यह सर्जरी की गयी है।
इस संबंध में डॉ चौधरी ने आज बताया कि रांची के बेड़ो निवासी 41 वर्षीय रुही खातून पिछले कुछ महीने से दिल के वॉल्व की बीमारी से पीड़ित थी।
जांच में माइट्रल वॉल्व के खराब होने की जानकारी मिली। वॉल्व खराब होकर लीक कर रहा था और हार्ट फ़ेल होने के लक्षण थे।
आयुष्मान भारत के तहत नि:शुल्क किया गया ऑपरेशन
उसको ओपन हार्ट सर्जरी की सलाह दी गई। रिम्स में आयुष्मान भारत के तहत नि:शुल्क किया गया। ऑपरेशन करके उसके खराब वॉल्व को बदलकर सबसे उन्नत किस्म का कृत्रिम वाल्व लगाया गया।
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उसे कुछ दिनों में छुट्टी दे दी जाएगी।
साथ ही बताया कि रिम्स में पहली बार उन्होंने ओपीडी में बाह्य रोगियों को परामर्श देने के साथ एक ही दिन में ओपन हार्ट सर्जरी करने का रिकार्ड बनाया।
ऑपरेशन को सफल बनाने में डॉ मुकेश, डॉ नितेश, डॉ खुशबू, डॉ प्रणय, डॉ प्रीति एवं परफयूजनिस्ट अमित कुमार सिंह, ओटी असिस्टेंट शमीम, राजेन्द्र, उपेन्द्र, गोल्डी और प्रीति की अहम भूमिका रही।