रांची: रांची के बुढ़मू थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार उग्रवादी का नाम अफसर अंसारी बताया गया है। बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा का रहने वाला है। इसके खिलाफ बुढ़मू थाना में पूर्व से तीन मामले दर्ज है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि टीपीसी उग्रवादी राहुल गंझु उर्फ खलील जी अपने दस्ते के साथ बुढ़मू थाना क्षेत्र के सिरम गांव में एकत्रित होकर स्थानीय ईट भट्ठा के मालिकों से रंगदारी वसूलने और अपराध करने की योजना बना रहा है।
सूचना के बाद उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर फरार उग्रवादी अफसर अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि इससे पूर्व मामले में चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पूर्व में गिरफ्तार उग्रवादियों में अर्जुन कुमार, राहुल गंझु उर्फ खलील, जितेंद्र और शेफ अली शामिल है। इनके पास से डीपीसी का पर्चा हथियार और गोली बरामद किया गया था।