रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को जिलास्तरीय कोविड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की।
वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस बैठक के दौरान उपायुक्त ने कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा करते हुए सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को सभी स्कूलों में 15 प्लस आयु वर्ग के बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण कैम्प लगाने का निर्देश दिया। इस सम्बन्ध में सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में शेड्यूल बनाकर कैम्प लगाया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त की ओर से जिले में कोविड-19 टीकाकरण कार्य के प्रगति की भी समीक्षा की गई।
उन्होंने सभी प्रखण्डों में 15 प्लस, 18 प्लस और प्रकाशन डोज दिए जाने के कार्य की विस्तार से जानकारी ली। उपायुक्त ने बूथ वाइज डोर टू डोर सर्वे कार्य को लेकर भी विस्तृत जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि मतदाता सूची में नाम होने के बावजूद भी कई लोग शिफ्ट या माइग्रेट हुए और बहुतों ने दूसरी जगहों पर भी वैक्सीन ली है।
उपायुक्त ने कहा कि वैक्सीनेशन ही कोरोना से लड़ने में सबसे बेहतर विकल्प है। उन्होंने सभी प्रखंडों के बीडीओ और एमओआईसी को वैक्सीनेशन के कार्य को गंभीरता पूर्वक करने को कहा। सभी प्रखण्डों को जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया।
बैठक में डीडीसी रांची, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं बुंडू सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, जिला के सभी बीडीओ, सीओ, एमओआईसी एवं पीएमयू सदस्य उपस्थित थे।