रांची नगर निगम दो दिनों के अंदर लॉटरी के माध्यम से आवंटित करेगा दुकानदारों को दुकान

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि नागाबाबा खटाल के बचे हुए दुकानों पर फैसला लिया जा चुका है।

डिप्टी मेयर गुरूवार को रांची नगर निगम के सभागार में आयोजित टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में बोल रहे थे। बैठक में टाउन वेंडिंग कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि एक सब कमेटी बनी थी, जिसमें तीन वेंडर और दो नगर निगम के सदस्य शामिल थे, जितने भी दावे और आपत्तियां आई थीं।

सभी पर चर्चा करते हुए एक नई लिस्ट तैयार की गई है। इसमें 221 दुकानें आवंटित करनी है, इसके लिए आज हम लोगों ने सूची फाइनल कर ली है। दो दिनों के भीतर लॉटरी के माध्यम से दुकानदारों को दुकानें आवंटित हो जाएंगी।

45 फल बेचने वाले और 176 सब्जी बेचने वालों को दुकानें आवंटित की जाएंगी

सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह ने कहा कि कमेटी के सभी सदस्य ने मिलकर तय किया है कि 45 फल बेचने वाले और 176 सब्जी बेचने वालों को दुकानें आवंटित की जाएंगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

शनिवार को लॉटरी के माध्यम से दुकानें आवंटित की जाएंगी। नागा बाबा खटाल में सब्जी एवं फल विक्रेता दुकानदारों के अलावा जिनकी दुकानें हैं, उनके लिए भी कुछ दुकानें बचा कर रखी गई हैं।

मौके पर वेंडर राजकुमार चौरसिया ने कहा कि वेंडरों में दुकान मिलने को लेकर भारी उत्साह है।

पहले 144 दुकानें मिली थी उसके बाद अब बाकी बचे हुए गरीब वेंडरों को भी जल्द ही दुकानें मिल जाएंगी। भूलवस अगर कोई वेंडर छूट गया है तो वह भी दुकान के लिए दावेदारी कर सकता है।

Share This Article