Ranchi RRDA : स्क्रूटनी के लिए गठित पांच सदस्यीय समिति की हुई बैठक

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची क्षेत्री विकास प्राधिकार (आरआरडीए) में मंगलवार को स्क्रूटनी के लिए गठित पांच सदस्यीय समिति की बैठक हुई।

इसमें भू-संपदा पदाधिकारी सह सचिव आफताब अहमद, मुख्य अभियंता राकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार सिंह, नगर निवेशक स्वप्निल मयूरेश और प्रभारी स्थापना शाखा देवासी सिन्हा शामिल हुए।

आरआरडीए में तीन आदेशपाल, पांच सुरक्षाकर्मी एवं दो सफाई कर्मी की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा था।

निर्धारित तिथि तक कार्यालय में आदेशपाल के लिए 16 आवेदन, सुरक्षाकर्मी के लिए 14 आवेदन एवं सफाई कर्मी के लिए 15 आवेदन प्राप्त हुए।

प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी के लिए कार्यालय में पांच सदस्य कमेटी का गठन किया गया था। भू-संपदा अधिकारी के नेतृत्व में आवेदनों की स्क्रूटनी हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

कमिटी के द्वारा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की सूची तैयार कर उनकी स्क्रूटनी की गयी। आदेशपाल के लिए छह आवेदन, सुरक्षाकर्मी के लिए 14 आवेदन एवं सफाई कर्मी के लिए 15 आवेदन विभिन्न एजेंसी कार्यालयों को प्राप्त हुए।

आमंत्रित निविदा के नियमानुसार, बाह्य श्रोत से आदेशपाल सुरक्षा कर्मी एवं सफाई कर्मी की नियुक्ति के लिए न्यूनतम वेतन के आधार पर चयन किया जाना था। लेकिन स्क्रूटनी के क्रम में यह देखा गया कि कई एजेंसियों द्वारा समान न्यूनतम दर समर्पित किए गए हैं।

बताया जाता है कि श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी का निर्धारण किया गया है।

लेकिन जिन एजेंसियों द्वारा न्यूनतम दल समर्पित किया गया है निर्धारित श्रमिकों की मजदूरी का उल्लंघन किया गया है।

सिर्फ दो एजेंसियों द्वारा श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी का ध्यान रखा गया, लेकिन इन दोनों एजेंसियों द्वारा समर्पित मजदूरी सभी एजेंसी द्वारा समर्पित दरों में से उच्चतम दल है। शेष सभी एजेंसी द्वारा श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग द्वारा निर्धारित श्रमिकों की मजदूरी दर को अनदेखा कर न्यूनतम दर समर्पित किया गया।

Share This Article