रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का दिया निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को क्राइम मीटिंग की। क्राइम मीटिंग में डीएसपी, थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी मौजूद थे।

इस दौरान बारी- बारी सभी थाना प्रभारी से समीक्षा की। साथ ही आगामी माह के लिए कई निर्देश दिए।

इनमें विगत एक वर्षों में जेल से छूटे अपराधकर्मियों का सत्यापन , संपत्ति मूलक कांडों के उद्भेदन, जुआ, शराब के अड्डेबाजी पर छापामारी करने,अनुसंधान नियंत्रण में यूडी कांडों की समीक्षा करते हुए उसके निष्पादन की दिशा में आवश्यक करवाई करना शामिल हैं।

इसके अलावा ग्रामीण थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपराधकर्मियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाने का दिशा निर्देश दिया गया। विशेषकर संध्या के समय में स्थान बदल-बदल कर वाहन चेकिंग करनेको कहा गया।

वहीं दूसरी ओर ग्रामीण एसपी ने पुलिस विभाग के अलग-अलग विंग में प्रतिनियुक्त पुलिस के जवान एवं ग्रामीण थाना क्षेत्र के कांड के अनुसंधान एवं अन्य क्षेत्रों में अपने दायित्वों का निर्वहन तथा बेहतर भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र के साथ डायरी, पेन देकर सम्मानित किया गया ।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article