रांची: झारखंड हाइकोर्ट से विधायक दीपिका पांडेय सिंह को आठ मार्च तक राहत मिली है। हाइकोर्ट में मामले की सुनवाई बुधवार को हुई।
एसके द्विवेदी की कोर्ट से काउंटर एफिडेविट का जवाब देने के लिए कोर्ट से समय की मांग की गयी।
उसे कोर्ट ने स्वीकार किया और अगली सुनवाई आठ मार्च को तय किया। साथ ही दीपिका सिंह के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक लगायी गयी है।
उल्लेखनीय है कि दीपिका पांडेय सिंह की ओर से कोर्ट में क्वैशिंग याचिका दायर की गयी है, जिसमें मेहरमा थाना में दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने की मांग की गयी है।