रांची में RSS ने मनाया गुरु तेग बहादुर का प्रकाश वर्ष

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) रांची महानगर ने रविवार को मेट्रो गली रातू रोड गुरुद्वारा में श्री गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश वर्ष मनाया। कार्यक्रम का प्रारंभ गुरुवाणी के साथ हुआ।

मनीष मीढा ने गुरु तेग बहादुर के गौरवशाली इतिहास के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे देश के शिक्षण संस्थानों में वास्तविक भारतीय इतिहास को नहीं पढ़ा करके षड्यंत्र के तहत अन्य इतिहास पढ़ाया जा रहा है।

इसके कारण हमारी आने वाली पीढ़ी वीर शिवाजी और गुरु तेग बहादुर जैसे धर्म योद्धाओं के इतिहास से परिचित ना हो और उनकी तरह वीर ना बन पाए।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के आरएसएस के झारखण्ड के प्रांत प्रचारक दिलीप ने श्री गुरु के गौरवशाली इतिहास को सबके समक्ष रखा।

उन्होंने कहा कि भारत देश के अन्यत्र विश्व में कहीं भी अपने धर्म के लिए प्राण देने का इतिहास कहीं भी नहीं मिलती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिस प्रकार से सिख धर्म के चार साहबजादों ने बचपन में ही अपने धर्म के लिए अपना सर्वस्व बलिदान दिया था वह अतुलनीय है।

उन्होंने गीत के माध्यम से सिख धर्म गुरुओं के द्वारा हिंदू समाज के संरक्षण के लिए किए गए अतुलनीय बलिदान का भी स्मरण कराया।

इस अवसर पर अर्जन, गगनदीप सिंह सेठी, मनीष मिढा एवं संघ के क्षेत्र संघचालक देवब्रत पाहन, राकेश लाल, पवन मंत्री आदि उपस्थित थे।

Share This Article