सरयू राय ने अपनी किताब ‘तिजोरी की चोरी’ का किया लोकार्पण

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राज्य के पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने मंगलवार को अपनी नयी पुस्तक ‘तिजोरी की चोरी’ का लोकार्पण किया।

यह पुस्तक राज्य स्थापना दिवस 2016 में हुए टॉफी, टी-शर्ट और गायिका सुनिधि चौहान के कार्यक्रम में सरकारी खजाने की लूट पर आधारित है।

मौके पर सरयू राय ने कहा कि पुस्तक घोटालों का पुख्ता सबूत है। इस घोटाले के सभी पात्र जमशेदपुर से हैं। झारखंड विधानसभा में दो विधायकों ने घोटाले से जुड़े सवाल उठाये थे।

सरकार ने कहा कि कोई गड़बड़ी नहीं है। मेरे अप्रूवल के बगैर उत्तर को प्रसारित कर दिया गया। बाद में जब इसकी विस्तारित तहकीकात उन्होंने जारी रखी तो यह प्रमाणित हो गया कि घोटाला हुआ है।

उन्होंने बताया कि 120 पन्नों की इस किताब में कुल 12 खंड हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पुस्तक में वर्ष 2016 में झारखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सरकारी खजाने से हुई लूट का जिक्र है। पुस्तक प्रामाणिक तथ्यों और सबूत पर आधारित है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य स्थापना दिवस, 2016 (13 -15 नवंबर) के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में गायिका सुनिधि चौहान के कार्यक्रम और विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के बीच टी-शर्ट और मिठाई तथा टॉफी वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी जांच एसीबी से कराने को अनुमति दे दी है।

इस कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं से संबंधित अनियमितता की मिली शिकायतों के मद्देनजर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एसीबी जांच के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

अब जल्द जांच कर दोषियों को सजा मिले यही अपेक्षा है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो वे अदालत की शरण में जायेंगे।

Share This Article