लालू प्रसाद यादव के रिम्स में भर्ती होने के बाद बढ़ी सुरक्षा, जायजा लेने पहुंचे सदर DSP प्रभात रंजन

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के रिम्स के पेइंग वार्ड के कमरा ए-11 में भर्ती होने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। पेइंग वार्ड को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

हर आने-जाने वाले शख्स पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पेइंग वार्ड जाने वाले मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है।

लालू की सुरक्षा में तीन शिफ्ट में 36 जवान तैनात किए गए हैं। बुधवार को पेइंग वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सदर डीएसपी प्रभात रंजन पहुंचे।

सदर डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि उच्च विचाराधीन कैदी लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए पेइंग वार्ड में रखा गया है। उनकी सुरक्षा और जेल मैन्युअल का सख्ती से पालन हो।

इसे लेकर पर्याप्त संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। जेल मैन्युअल का उल्लंघन नहीं हो, इसे लेकर तैनात जवानों को ब्रीफिंग किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सदर डीएसपी ने बताया कि प्रशासन के वरीय पदाधिकारी भी यहां औचक निरीक्षण के लिए पहुंच सकते हैं। इस दौरान रिम्स पेइंग वार्ड के बाहर खड़े लोगों से बरियातू थाना पुलिस ने पूछताछ की। परिसर में खड़े वाहनों की जांच भी की गयी।

मेडिकल टीम ने की लालू के स्वास्थ्य की जांच

राजद सुप्रीमो लालू का बुधवार को रिम्स में सात डाक्टरों की मेडिकल टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। इसमें पैथोलॉजी संबंधी किडनी, शुगर सहित अन्य जांच शामिल हैं।

मेडिकल टीम के अनुसार, इको और रेडियोलॉजी जांच शुक्रवार को कराए जाने की संभावना है। रांची रिम्स के प्रवक्ता डीके सिन्हा ने बताया कि अभी लालू कई बीमारियों से पीड़ित हैं।

मेडिकल जांच रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद वह ऑफ ट्रीटमेंट की तैयारी की जाएगी। यह काम शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। मेडिकल बोर्ड टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रही है।

उन्होंने बताया कि लालू की बीमारी के लक्षण को देखते हुए उन्हें दवाएं दी जा रही हैं। बुधवार को लालू को बीपी नियंत्रित करने के लिए हाई डोज दवा दी गई है।

डाक्टर लगातार दवा के असर की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लालू को अभी तक रिम्स प्रबंधन की ओर से किसी प्रकार का भोजन उपलब्ध नहीं कराया गया है।

रिम्स की मेडिकल टीम ने लालू यादव को मधुमेह से संबंधित डाइट चार्ट जरूर उपलब्ध करा दिया है। बताया गया है कि बुधवार को लालू यादव ने खिचड़ी और सत्तू का सेवन किया।

उनके साथ सेवादार मोहम्मद इरफान मौजूद हैं। उनकी ओर से ही यह भोजन लालू को उपलब्ध कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि रांची रिम्स में बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री लालू यादव मंगलवार शाम भर्ती कराए गए। लालू को सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया है

Share This Article