रांची: चारा घोटाला में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से रिम्स के पेइंग वार्ड में शनिवार को लालू से बिहार के राजद नेता शिवानंद तिवारी और झारखंड के नेता संजय सिंह यादव ने मुलाकात की।
मुलाकात के बाद बाहर निकलने पर उन्होंने कहा कि अपने नेता का हाल जानने के लिए वह रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे थे। दोनों ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
बताया गया है कि मुलाकात के दौरान राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए लालू प्रसाद ने दोनों को कई दिशा निर्देश दिये है। संजय सिंह झारखंड राजद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हैं।
उल्लेखनीय है कि जेल मैनुअल के तहत लालू से मुलाकात का दिन शनिवार को तय किया गया है।