रांची: चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार के सबसे बड़े मामले में लालू प्रसाद को दोषी करार दिये जाने के बाद सुबह से ही कोर्ट परिसर में जमे उनके समर्थकों के चेहरों पर मायूसी झलकने लगी। कोर्ट में वीरानगी छा गयी।
पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि अभी कोर्ट के फैसले से स्वाभाविक रूप से मायूसी तो है पर यह भी तय है कि इससे गरीबों, शोषितों, वंचितों में लालू विचारधारा और मजबूत होगी।
लालू व्यक्ति नहीं, विचारधारा हैं। उन्होंने जो संघर्ष किया है, वह एक मिसाल है। पार्टी कानून का सम्मान करती है पर यह भी सच है कि पार्टी और बिहार झारखंड के साथ देशभर में लालू विचारधारा और सबल होगी। आने वाले समय में पार्टी और धारदार तरीके से लोगों के बीच स्थापित होगी।
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि लालू प्रसाद शुरू से भाजपा-आरएसएस के निशाने पर रहे हैं।
जब वे सीएम बने थे तो उन्हें खोखला बिहार मिला था। उन्होंने पूरे जतन से उसे संवारने में ताकत लगायी।
गरीबों, शोषितों के जीवन को संवारने में रोल अदा किया। मुख्यमंत्री खुद ट्रेजरी से पैसे की निकासी नहीं करता। साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया।