रामगढ़ में चुटूपालु घाटी में पलटा टैंकर, रांची-पटना रूट किया गया one-way

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: जिले के चुटूपालु घाटी में बुधवार की शाम बेंजीन (कच्चा पेट्रोल) केमिकल से लदा एक टैंकर पलट गया।

टैंकर के पलटते ही कच्चा पेट्रोल सड़कों पर बहने लगा, जिससे राहगीरों में दहशत फैल गई। आनन-फानन में पुलिस ने एनएच 33 के एक रूट को बंद कर दिया तथा रांची पटना रूट को वन-वे कर दिया।

घटनास्थल पर पहुंचे रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि उड़ीसा के अंगुल से कोडरमा जा रही तेल से भरी टैंकर एनएल 01एइ 0509 दुर्घटनाग्रस्त होकर घाटी में पलट गई।

इस दुर्घटना में टैंकर के अंदर रखा हुआ ज्वलनशील पदार्थ बेंजीन पूरे सड़क पर फैलना शुरू हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद वहां पर अग्निशामक गाड़ियों को भी बुलाया गया और राहत कार्य शुरू कर दिया गया।

गाड़ी के चालक सत्यपाल ने बताया कि उड़ीसा के अंगुल से कोडरमा जा रहे थे।

इसी बीच गाड़ी के सामने एक ट्रैक्टर आ गया, जिसे बचाने में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।

टैंकर के चालक सत्यपाल के साथ खलासी अनीश पाल भी मौजूद था। हालांकि, इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है।

Share This Article