रांची: रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की स्थिति पर डॉक्टरों की टीम पैनी नजर बनाए हुए है। उनकी किडनी 18 प्रतिशत से कम काम कर रही है।
इलाज कर रहे डॉ विद्यापति ने बताया कि उनके हार्ट का भी आपरेशन हुआ है। साथ ही शुगर का उतार-चढ़ाव जारी है।
ऐसी स्थिति में उनकी पल-पल मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि वे अभी तो एम्स की दवाएं ले रहे हैं।
उनका डायट चार्ट तैयार करने का निर्देश डायटीशियन को दिया गया है। जल्द ही यहां पर उनकी सेहत को देखते हुए खान-पान दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू के इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम तैनात कर दी गयी है।
इसमें मेडिसिन के डॉ विद्यापति के साथ डॉ सीबी शर्मा, डॉ डीके झा, डॉ पीके भट्टाचार्य, कार्डियोलॉजी के डॉ प्रकाश, यूरोलॉजी के डॉ अरशद जमाल और नेफ्रोलॉजी की डॉ प्रज्ञा घोष पंत शामिल हैं।
लालू को डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से संबंधित बीमारी, कमजोर इम्यूनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या और आंख में परेशानी से ग्रस्त हैं।