झारखंड के इन स्टूडेंट्स को है स्काॅलरशिप पाने का अवसर, खुल रहा ई कल्याण पोर्टल, आवेदन का अंतिम मौका

News Aroma Media
1 Min Read

रांचीः झारखंड के स्टूडेंट्स को स्काॅलरशिप पाने का सुनहरा मौका है। जी हां, ई कल्याण पोर्टल 18 फरवरी से खुल रहा है, जो 28 फरवरी तक खुला रहेगा।

इस दौरान पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।

झारखंड या राज्य के बाहर मान्यता प्राप्त बीएड कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2020-22 के लिए वर्ष 2021 में नामांकन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका दिया जाएगा।

अपर सचिव ने आयुक्त को लिखा खत

आवेदन करने के बाद उसके सत्यापन के लिए संबंधित शैक्षणिक संस्थानों को छात्र-छात्राओं के आवेदनों के सत्यापन के लिए 18 फरवरी से चार मार्च तक का समय दिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके लिए मंगलवार को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

विभाग के अपर सचिव अजयनाथ झा ने आदिवासी कल्याण आयुक्त को इस बाबत पत्र लिखा है।

अजय नाथ झा ने निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि इसके बाद तारीख में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। आवेदनए सत्यापन की प्रक्रिया निर्धारित अवधि में पूरी कर ली जाए।

Share This Article