रांची: रांची के बुढ़मू थाना पुलिस ने 15 दिनों के अंदर साड़म गांव के ठेकदार मनोज कुमार साहू की साईड पर आगजनी करने के मामले में एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने टीपीसी उग्रवादियों की ओर से की गयी वाहनों में आगजनी में शामिल एक आरोपित उग्रवादी विकास कुमार राम को गिरफ्तार किया है।
वह बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर टोली का रहने वाला है। इसके पास से एक देशी कट्टा, एक गोली, एक बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते चार फरवरी को बुढ़मू थाना क्षेत्र के साड़म गांव निवासी ठेकेदार मनोज कुमार साहू गांव में ही तालाब निर्माण करवा रहे थे।
इस दौरान टीपीसी उग्रवादी एरिया कमांडर दिनेश के नाम पर उनके मुंशी नारायण यादव को पहली बार 31 जनवरी को फोन कर लेवी मांगी गयी थी, बगैर लेवी दिये काम शुरु करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी।
उसके बाद दो फरवरी को भी वाट्सएप कॉल कर धमकी दी गयी थी। उसके बाद भी ठेकेदार द्वारा काम नहीं बंद करने और लेवी नहीं देने के कारण तीन फरवरी की रात तीन हाईवा और एक पोकलेन में आग लगा दिया ।
उग्रवादियों द्वारा उनके साईंड पर धावा बोला गया, उसके बाद वहां सो रहे मजदूरों और देखरेख कर रहे लोगों को कब्जे में ले कर मारपीट की गयी और दो लोगों का मोबाईल लूट लिया गया था।
एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल टीपीसी उग्रवादी विकास कुमार राम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने विकास के पास से हथियार भी बरामद किए है।
एसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये उग्रवादी ने संगठन से जुड़े कई लोगों के नामों और वारदातों की जानकारी दी है।
मालूम हो कि इसके विरुद्ध पूर्व से हत्या रंगदारी जैसे मामले दर्ज हैं। पुलिस विकास से मिली जानकारी के अनुसार आगे की कार्रवाई कर रही है।