साहिबगंज: तालझारी थाने में हिरासत में रखे गए लूटपाट के देबु तूरी नामक आरोपी की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने शुक्रवार सुबह थाना प्रभारी निरंजन कच्छप को निलंबित कर दिया है।
इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उन्हें भी निलंबित किया गया है।
इसके बाद राजमहल के इंस्पेक्टर राजीव रंजन को तालझारी थाना का प्रभारी बनाया गया है।बता दें कि गुरुवार रात पुलिस हिरासत में देबु की मौत हो गई थी।
इसके बाद अगले दिन वहां के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया।
इतना ही नहीं लोगों ने थाना पर भी हमला कर दिया। मामला और भड़के इससे पहले पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
हालांकि बाद में पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और एसपी ने पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की।