साहिबगंज में युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

News Aroma Media
2 Min Read

साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिला जिलवाबाड़ी थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी थाना क्षेत्र के धंगदसी के समीप स्थित संबलपुर के पास से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है।

पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि उक्त युवक की हत्या कर शव को साक्ष्य छिपाने की नीयत से यहां फेंक दिया गया है।

मृतक की पहचान बेचन मिर्धा के रूप में की गई है। वह पुलिस चौकी के पास चाय की दुकान चलाता था। मरने वाले के शरीर पर गंभीर जख्म के निशान मिले हैं।

पुलिस की माने तो युवक की हत्या की गई है। हत्यारों ने धारदार हथियार से पेट एवं चेहरे पर वार किया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की पत्नी गंगा ने रविवार को बताया कि युवक दुकान बंद करने के बाद शनिवार की रात घर लौटा। इसके बाद आधार कार्ड, बैंक पासबुक सहित कई और दस्तावेज लेकर वह बाहर निकल गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिर वह पूरी रात घर नहीं लौट। पत्नी का दावा है कि पति को शराब की लत थी। नशे की हालत में वह अक्सर घर से बाहर रहता था।

इस कारण रात को युवक की तलाश नहीं की। रविवार को उक्त युवक की लाश घर से थोड़ी दूर पर स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र के पास पड़ी हुई मिली।

उसने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने युवक को रात में दो लोगों के साथ बातचीत करते हुए देखा था।

इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजेंद्र दुबे और जिरवाबाडी ओपी प्रभारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जानकारी ली।

दोनों ने बताया कि ऐसा लगाता है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को लाकर फेंका गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article