सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा थानाक्षेत्र के मध्य बस्ती क्षेत्र के शिव सरदार के कच्चे मकान में मंगलवार को अचानक आग लगी।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने के लिए तत्काल दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। लगभग दो घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक हुई अगलगी घर के लोगों ने आग को नियंत्रित करने की कोशिश की। लेकिन आग तेजी से बढ़ती गई।
इसके बाद मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने कांड्रा थाना पुलिस तथा अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही आधुनिक पावर प्लांट के दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
कर्मचारियों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। थोड़ी देर बाद झारखंड अग्निशमन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।
इस दौरान आग को नियंत्रित किया जा चुका था। घटना में शिवा सरदार का पूरा घर और उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया था।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए मदद की गुहार लगाई हैं। कांड्रा थाना प्रभारी ने पीड़ित को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया । अब तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है।