सरायकेला में ब्राउन शुगर बेचने के मामले में एक गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले की कपाली ओपी पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने के आरोपित को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उसके पास से 25 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार सूफी नजम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार एसडीपीओ चांडिल के नेतृत्व में गठित टीम ने कपाली बंधुगोड़ा हरि मंदिर के समीप से 25 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ सूफी नजम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

एसपी आनंद प्रकाश ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें क्षेत्र में लगातार ब्राउन शुगर कारोबारियों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इसके बाद एक टीम गठित कर उक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

टीम ने बेहद ही गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि युवक बाहर के तस्करों से ब्राउन शुगर खरीद कर क्षेत्र के लोगों में सप्लाई करता था।

- Advertisement -
sikkim-ad

युवक किससे ब्राउन शुगर की डिलीवरी लेता था उसकी तलाश की जा रही है।

Share This Article