झारखंड में यहां सोनू सूद ने बालिका उच्च विद्यालय को दिए 20 बेंच-डेस्क

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: फिल्म अभिनेता सोनू सूद चैरिटी टीम व समाजसेवी अतुल कुमार के सहयोग से अनुदानित बालिका उच्च विद्यालय को 20 बेंच-डेस्क मिला।

बेंच-डेस्क मिलने से छात्रओं में खुशी देखी गई। विद्यालय की सभी छात्रओं ने सोनू सूद चैरिटी टीम का शुक्रिया अदा की।

बोले की गरीब छात्रओं के लिए सोनू सूद भगवान है। बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य बिहारी प्रसाद ने प्रशंसा की। कहा कि यहां पर विद्यालय भवन की कमी है। इसमें उनकी सहायता की जरूरत है।

जानकारी के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता अतुल कुमार ने अभिनेता सोनू सूद, शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो, मंत्री चंपई सोरेन को 26 नवंबर को ट्वीट कर बालिका उच्च विद्यालय में बेंच डेस्क के अभाव में 200 छात्रएं जमीन पर बोरा बिछा कर पढ़ाई करने की बात कही थी।

इसे सोनू सूद चैरिटी के विशाल लांबा ने गंभीरता से लेते हुए 20 बेंच -डेस्क देने की घोषणा की जिसकी लागत 50,000 है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article