सिमडेगा: सिमडेगा जिले के बोलबा थाना क्षेत्र के समसेरा अम्बाटोली गांव में एक मूक-बधिर बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित बच्ची की उम्र लगभग 12 वर्ष है।
जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने का आरोप गांव के 15 वर्षीय नाबालिग पड़ोसी पर लगा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की।
इधर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को कब्जे में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्ची अपने घर में अकेली थी। इसी दौरान आरोपित नाबालिग ने उसे अपना शिकार बनाया।
घटना के बाद बच्ची ने किसी तरह अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे।
बच्ची ने पुलिस अधिकारियों को इशारे-इशारे में अपने साथ हुई वारदात के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाने में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की।
पकड़े गए नाबालिग युवक ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने युवक को बाल सुधार गृह भेज दिया।