सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के मार्केट कंपलेक्स परिसर में मंगलवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार के निर्देश पर वीडियो, सीओ, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और सिटी मैनेजर सहित अन्य दंडाधिकारी की मौजूदगी में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान जेसीबी लगाकर चलाया गया।
मार्केट कांप्लेक्स परिसर गली नंबर 1 के पीछे स्थित अतिक्रमण को हटाया गया। वहीं मार्केट कांप्लेक्स परिसर में ही डेली मार्केट में स्थित बड़ी संख्या में अतिक्रमण कर लगाए गए कपड़ा के दुकानों को हटाया गया।
वहीं होटल और किराना दुकानदारों को भी 23 फरवरी तक खाली करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर बल पूर्वक हटाने का काम किया जाएगा।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण कर लगाए गए लोगों का अतिक्रमण हटाकर उन्हें बसाने की कवायद प्रशासन के द्वारा और नगर परिषद के द्वारा की जाएगी।