सिमडेगा: कोलेबिरा प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार को मोबाइल के माध्यम से कर्मी पर कार्रवाई करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी। इतना ही नहीं एसटी एससी केस में फंसाने की भी धमकी मिली है।
कोलेबिरा प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार को दो दिन पूर्व एक मोबाइल नंबर से उनके मोबाइल में फोन आया।
फोन करने वाले कोलेबिरा प्रखंड विकास पदाधिकारी को अभद्र भाषा में बोलते हुए कहा कि कोलेबिरा प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एक कंप्यूटर ऑपरेटर पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
अगर कंप्यूटर ऑपरेटर पर किसी प्रकार की कार्रवाई आप करते हो तो अंजाम बुरा होगा।
आपके ऊपर आदिवासी महिलाओं के द्वारा मामला दर्ज कराया जाएगा।
इस मामले को लेकर कोलेबिरा प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने शुक्रवार को कोलेबिरा थाना में आवेदन देकर मोबाइल नंबर की जांच करते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई है।
थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कोलेबिरा थाना में आवेदन दिया है।