सिमडेगा: बानो थाना क्षेत्र के हुरपी में सड़क दुर्घटना में दो युवको की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप एक युवक घायल हो गया. घटना शुक्रवार देर शाम की है.
मिली जानकारी के अनुसार उरमु गिरजा टोली निवासी सिवल्न हेमरोम (26) व दीपक टोपनो (18) हाटिंगहोडे बाजार आया था.
देर शाम में दोनों एक अन्य साथी अमृत बुढ़ (20) के साथ पल्सर बाइक पर सवार होकर हुरपी की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में हुरपी पुल के समीप अनियंत्रित होकर तीनों पुल के नीचे गड्ढे में गिर गए.
घटना में सिवल्न हेमरोम और दीपक तोपनो गंभीर रूप से घायल हो गए. अमृत बुढ़ को हल्की चोटें आई.
घटना की जानकारी होने पर 108 एंबुलेंस और पुलिस के माध्यम से बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां सिवल्न व दीपक की मौत हो गयी.
एसआई रूपकमल लकड़ा ने बताया कि दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों सौंप दिया गया.