सिमडेगा : सिमडेगा पुलिस ने जिला-स्तरीय वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर अन्तरराष्ट्रीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गांजा तस्कर को ठेठईटांगर थाना पुलिस टीम ने 150 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गांजा की बड़ी खेप को गांजा तस्कर कमाण्डर जीप में छुपा कर ओड़िशा से झारखण्ड-बिहार के रास्ते नेपाल ले जा रहे थे।
ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के एनएच-143 पर बोलबा मोड़ के पास जिला-स्तरीय वाहन चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी।
पुलिस को सूचना मिली कि ओड़िशा की ओर से कमाण्डर जीप में भारी मात्रा में गांजा झारखण्ड-बिहार के रास्ते नेपाल ले जाया जा रहा है।
ठेठईटांगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में वाहन जांच के दौरान एक खाकी रंग की कमाण्डर जीप, रजिस्ट्रेशन नम्बर: CG-07ZD/9063 वहां पहुंची, जिसे रुकने का इशारा किया गया तो वाहन के चालक एवं वाहन में बैठा एक अन्य व्यक्ति जीप को रोक कर भागने लगा।
लेकिन सतर्क एवं सजग ठेठईटांगर थाना पुलिस टीम ने खदेड़कर दोनों को धर-दबोचा। पूछताछ करने पर पकड़ाये तस्करों ने अपना क्रमश: बिहार राज्य निवासी चालक राकेश पासवान एवं दीपक सिंह बताया।
गहन पूछ-ताछ करने पर बताया कि कमाण्डर जीप में गांजा लोड है, जिसे ओड़िशा से झारखण्ड-बिहार के रास्ते नेपाल ले जाया जा रहा है।
तलाशी के दौरान कमाण्डर जीप से 30-पैकेट प्लास्टिक रेपर में सुरक्षित रखा गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन-150 किलो ग्राम पाया गया है। बाज़ार में इसका अनुमानित मूल्य करीब 75 लाख रुपये बताया जा रहा है।