जमशेदपुर में रुपए से भरा बैग ले भागे बदमाश, बैंक में 30 लाख जमा करने पहुंचा था जेवर व्यवसायी का स्टाफ

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुरः झारखंड में अपराधियों की तूती बोल रही है। कब कहां लूट-छिनतई हो जाए, यह कहना मुश्किल है।

अपराधियों का दुस्साहस इस कदर बढ गया है कि सरेआम लूटपाट को अंजाम देने लगे हैं। जी हां, लौहनगरी जमशेदपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां बैंक के गेट पर पहुंचे एक जेवर व्यवसायी के स्टाफ से 30 लाख रुपए से भरा बैग अपराधी लूटकर भाग गए।

लूट की यह वारदात सिटी के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई। मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी बिष्टुपुर पहुंचे और कर्मचारी से पूछताछ की।

यह लूट की घटना शहर के नामी आभूषण विक्रेता दगनलाल दयालजी ज्वेलर्स के कर्मचारी के साथ हुई।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसारए सिटी के नामी-गिरामी जेवर व्यवसायी छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स के कर्मचारी से हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कर्मचारी 30 लाख रुपए लेकर बिष्टुपुर स्थित केनरा बैंक में जमा करने जा रहा था। जैसे ही वह बैंक के पास पहुंचा, लुटेरों ने उसके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।

आशंका जताई जा रही है कि लुटेरों को इस बात की जानकारी पहले से ही रही होगी कि कर्मचारी रुपयों से भरा बैग लेकर बैंक जा रहा है।

इसलिए घात लगाकर रुपये लूट लिये और फरार हो गए। सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और छानबीन शुरू की।

Share This Article