झारखंड : पारा शिक्षकों की सेवा नियमावली कैबिनेट की अगली बैठक में हो जायेगी पास, शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन

News Aroma Media

रांची: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संयोजक बिनोद बिहारी महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मुलाकात की।

इस प्रतिनिधिमंडल में संजय मेहता, सज्जाद हुसैन अंसारी, और विमलेश कुमार महतो, मनोज शर्मा, लखन मेहता, विनोद पासवान, सीताराम साव, बिपिन कुमार यादव, सिलोन भारती, हुमेंद्र कुमार महतो, गणेश महतो, नफीस, लाला उमाशंकर सहदेव आदि शामिल थे।

इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से पारा शिक्षकों से जुड़ी नियमावली जल्द से जल्द पास कराने का निवेदन किया।

मोर्चा के सज्जाद हुसैन अंसारी बताया कि शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि नियमावली को आनेवाली कैबिनेट की बैठक में पास कर दिया जायेगा।

वहीं, टेट विसंगति की समस्या का भी जल्द समाधान कर लिया जायेगा।

मंत्री ने यह भी कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्ष (टेट) जल्द ही आयोजित होगी।

मंत्री ने कहा कि आनेवाले समय में पारा शिक्षकों की सारी समस्याओं का समाधान हो जायेगा।