Pahalgam Terror Attack: पहलगाम के बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी, के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।
शोपियां, कुलगाम और पुलवामा जिलों में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े आतंकियों के घरों को निशाना बनाया गया और उन्हें विस्फोटकों (IED) या बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। अब तक पांच आतंकियों के घरों को जमींदोज किया जा चुका है।
ये पांच आतंकियों के घर हुए जमींदोज
1. जून 2023 से लश्कर में सक्रिय इस आतंकी का दो मंजिला घर पुलवामा के मुर्रान इलाके में शुक्रवार रात सुरक्षा बलों ने IED का उपयोग कर उड़ा दिया।
2. दो साल पहले लश्कर में शामिल हुए इस आतंकी का घर शोपियां के चोटीपोरा इलाके में विस्फोट के जरिए ध्वस्त किया गया।
3. बीती रात कुलगाम के क्विमोह क्षेत्र में 2023 में लश्कर में शामिल हुए आतंकी जाकिर अहमद गनी के घर को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया।
4. त्राल (पुलवामा) में इस आतंकी के घर को सुरक्षा बलों ने गुरुवार-शुक्रवार की रात विस्फोट से उड़ा दिया।
5. पहलगाम हमले में शामिल इस स्थानीय आतंकी का घर अनंतनाग के बिजबेहरा के गोरी इलाके में बम से ध्वस्त किया गया। आदिल पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित है और वह 2018 में पाकिस्तान जाकर आतंकी प्रशिक्षण ले चुका है।
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकी ढांचे को तोड़ने के लिए तीव्र अभियान शुरू किया है। अधिकारियों के अनुसार, ये कार्रवाइयां आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा हैं।
इसके अलावा, कुलगाम के थोकेरपोरा में दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया।