गोड्डा: जिले के अंतर्गत कार्य कर रही ईसीएल की राजमहल परियोजना के लोहंडिया बस्ती खनन साइड में लोहंडिया बाजार की बेला देवी (65) खदान क्षेत्र में गिरने से रविवार की सुबह मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार वह शौच के लिए खदान क्षेत्र की ओर गई थी। घटना की सूचना मिलने पर ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मौके पर ईसीएल के अधिकारी भी घटना के जायजा लेने के लिए खनन क्षेत्र में पहुंचे हैं।
उल्लेखनीय है कि रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग खदान क्षेत्र में घुसकर कोयले की अवैध निकासी करते हैं तथा साइकिल सवारों को बेचकर उनकी रोजी-रोटी चलती है।
इस पूरे कार्य में स्थानीय पुलिस प्रशासन की संलिप्तता लंबे समय से बदस्तूर जारी है। आए दिन इस प्रकार की घटना होने के बाद भी जिला प्रशासन या अन्य जनप्रतिनिधियों की ओर से मामले पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है।