अभिषेक झा की अग्रिम जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 29 को

News Alert
1 Min Read

रांची: निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (IAS officer Pooja Singhal) के पति Abhishek Jha  की अग्रिम जमानत याचिका पर गुरुवार को ED के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में आंशिक सुनवाई हुई।

अदालत ने ED को जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया। मामले की अगली सुनवाई अब दो हफ्ते बाद 29 सितम्बर को होगी।

अभिषेक झा ने ED कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की

पूर्व में ED कोर्ट ने अभिषेक झा को व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट देने से इनकार कर दिया था और उनकी याचिका को खारिज कर दिया था।

अभिषेक झा ने ED कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। मनरेगा घोटाले (MGNREGA SCAM) से जुड़े मनी लॉउंड्रिंग मामले में निलंबित IAS पूजा सिंघल उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह सहित अन्य लोगों को आरोपित बनाया गया है।

साथ ही इनके खिलाफ ED ने चार्जशीट (Charge Sheet) भी दाखिल किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article