पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर 21 को होगी अगली सुनवाई

सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से बहस के लिए समय देने का आग्रह किया गया, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने 21 सितंबर की अगली तिथि निर्धारित की है

News Update
1 Min Read

Hearing on Pooja Singhal’s Bail Plea : धन-शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में शुक्रवार को निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से बहस के लिए समय देने का आग्रह किया गया, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने 21 सितंबर की अगली तिथि निर्धारित की है।

ED ने पांच मई, 2022 को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद ED ने पूजा सिंघल और CA सुमन सिंह (CA Suman Singh) को गिरफ्तार किया था।

दोनों से हुई पूछताछ में ED को बेहिसाब पैसे और अन्य जगहों पर इन्वेस्टमेंट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी। ED की छापेमारी में सुमन सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये नकद बरामद हुआ था।

Share This Article