Latehar Accident : लातेहार (Latehar) जिले के मनिका थाना क्षेत्र के NH-39 पर देवबार मोड़ के समीप एक अनियंत्रित कार (Uncontrolled Car) सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत (Death) हो गई। वहीं एक महिला समेत दो घायल हो गए हैं।
मृतक की पहचान सरयू प्रसाद केसरी (विश्रामपुर, गढ़वा) के रूप में हुई है। घायलों में राहुल कुमार केसरी (कामड़े,रांची) व कबूतरी देवी (विश्रामपुर, गढ़वा) का नाम शामिल है।
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार कार सवार शादी समारोह के बाद विश्रामपुर (Vishrampur) से रांची जा रहे थे।
इसी दौरान देवबार मोड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें Saryu Prasad Keshari की मौके पर ही मौत हो गयी।