मेराल में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बाइक चालक से बरामद किए गए 3 लाख रुपये

Central Desk
1 Min Read

Vehicle Checking Campaign : गढ़वा (Garhwa ) जिले के मेराल में गुरुवार को NH 75 गढ़वा-मुरीसेमर पर वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) के दौरान एक मोटरसाइकिल चालक से 3 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। मौके पर CO यशवंत नायक, थाना प्रभारी विष्णुकांत दलबल के साथ मौजूद थे।

मामले में सीओ ने बताया कि बरामद की गई राशि मेराल के CSP संचालक धर्मेंद्र कुमार गुप्ता की है।

बताते चलें आदर्श आचार संहिता के तहत ₹50 हजार रुपये से अधिक नगद राशि लेकर चलना गैर कानूनी है। CSP संचालक से बरामद राशि को अंचलाधिकारी ने शुक्रवार को ट्रेजरी में जमा करा दिया है।

Share This Article