NH-9, NH-24 किसानों के प्रदर्शन के चलते बंद, NH-44 पर भारी जाम

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली  :केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध के कारण, राष्ट्रीय राजमार्ग 9 और राष्ट्रीय राजमार्ग 24 को उत्तर प्रदेश-दिल्ली सीमा (यूपी गेट) पर बंद कर दिया गया। दिल्ली यातायात पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर कहा, किसान आंदोलन की वजह से नैनीताल हाईवे नंबर 9 और एनएच-24 यूपी गेट के पास यातायात को बंद कर दिया गया है। इसके लिए दिल्ली से गाजियाबाद की ओर डायवर्जन दिया गया है।

अतिरिक्त सीपी ट्रैफिक ए.के. सिंगला ने कहा, सिंघु और सिंघु स्कूल बॉर्डर्स बंद हैं। औचांदी, लामपुर, साफियाबाद, सीबोली, पियाऊ मनियारी और पल्ला टोल टैक्स सीमा खुले हुए हैं। कृपया अल्टरनेट रूट्स का चयन करें।

एनएच 44 और नरेला के पास भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। यातायात पुलिस ने यात्रियों को आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड और एनएच44 से बचने की सलाह दी है।

Share This Article