NIA ने पुलवामा में फिर जारी किया 4 आतंकियों का पोस्टर, रखा 10 लाख का इनाम

Digital News
2 Min Read

पुलवामा: पुलवामा (Pulwama) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर चार आतंकियों (Terrorists) के पोस्टर (Posters) जारी किए हैं। NIA ने इन चार आतंकियों पर 10-10 लाख का इनाम घोषित किया है।

इन चारों आतंकियों की बड़े स्तर पर तलाश (Search) जारी की जा रही है। सभी एजेंसियां (Agencies) मिलकर चारों को तलाशने के लिए अभियान चला रही है।

इसी के तहत लोगों को भी उनके बारे में आगाह किया जा रहा है। NIA को इन आतंकियों की तलाश 18 नवंबर, 2021 को दर्ज एक मामले में है।

यह मामला हिंसक गतिविधियां, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आतंकवाद में भर्ती करने के लिए रची गई साजिश से संबंधित है।

जिन आतंकियों पर इनाम की घोषणा की गई थी उनमें से तीन पाकिस्तान में हैं जबकि एक बासित अहमद डार कश्मीर में TRF की कमान संभाल रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलवामा: पुलवामा (Pulwama) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर चार आतंकियों (Terrorists) के पोस्टर (Posters) जारी किए हैं।

चार आतंकियों में से दो पाकिस्तानी

इन चार आतंकियों में से सलीम रहमानी और सैफुल्ला साजिद जट्ट पाकिस्तानी शामिल हैं। ये दोनों इस समय पाकिस्तान में ही हैं। अन्य दो आतंकी बासित अहमद डार व सज्जाद गुल कश्मीर में है।

सज्जाद गुल श्रीनगर के HMT इलाके का रहने वाला है और बीते कुछ बरसों से पाकिस्तान में है। सज्जाद गुल प्रतिबंधित आतंकी ब्लॉग द कश्मीर फाइट्स (Terrorist Blog The Kashmir Fights) का भी संचालक बताया जाता है।

वह लश्कर के प्रमुख आतंकियों में से एक है। श्रीनगर में बीते चार साल के दौरान हुई विभिन्न नागरिक हत्याओं में उसका नाम आया है। दक्षिण कश्मीर में रेडवनी कुलगाम का रहने वाला बासित अहमद डार कश्मीर में TRF का ऑपरेशनल चीफ कमांडर बताया जा रहा है।

TAGGED:
Share This Article