नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मध्य प्रदेश के जबलपुर के आयुध डिपो (सीओडी) से हथियार और उसके पार्ट्स चोरी करने के मामले में बिहार के गया जिले से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है।
वह इन हथियारों को नक्सली संगठनों को बेचता था।
मंगलवार को एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान राजीव रंजन सिंह उर्फ चुन्नू सिंह निवासी अत्री, गया (बिहार) के रूप में हुई है।
उसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया है।
जांच एजेंसी के अनुसार इस मामले की एक अन्य महिला आरोपित रिजवाना बेगम के घर से बिहार के मुंगेर जिले में तीन एके श्रृंखला के हथियार जब्त किए गए थे।
यह मामला 7 सितम्बर, 2018 का है।
उस समय बिहार के मुफस्सिल थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
बाद में मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई।
एनआईए ने अपनी जांच में पाया कि बरामद हथियार और उसके पार्ट्स मध्य प्रदेश के जबलपुर आयुध डिपो (सीओडी) से चोरी किए गए हैं।
एनआईए के मुताबिक आरोपित सीओडी के शेड से तस्करी कर डिपो के सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवा दे रहे थे और मुंगेर, बिहार में हथियारों के तस्करों को बेच देते थे।
ये तस्कर विभिन्न नक्सली संगठनों और आपराधिक सिंडिकेट को हथियार उपलब्ध करवाते थे।
एनआईए इस मामले में अब तक 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुका है।
जांच में आरोपित राजीव रंजन सिंह की संलिप्तता के सबूतों का भी खुलासा हुआ है।
वह हथियार तस्कर है और इस बात के भी सबूत मिले हैं कि वह नक्सली संगठनों व आपराधिक सिंडिकेट को हथियारों की आपूर्ति करता रहा है।
आगे की जांच की जा रही है।