NIA ने ISIS के 15 संदिग्धों को दबोचा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में 44 स्थानों पर…

संघीय आतंकवाद रोधी एजेंसी एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि टीमों ने महाराष्ट्र के पुणे में दो, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे शहर में नौ और भयंदर में एक जगह की तलाशी ली

News Aroma Media
1 Min Read

Maharashtra and Karnataka Raids : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ISIS पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को महाराष्ट्र और कर्नाटक में 44 स्थानों पर छापेमारी की।

इस दौरान 15 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। इनमें ICE मॉड्यूल का नेता साकिब नाचन भी शामिल है।

संघीय आतंकवाद रोधी एजेंसी NIA के प्रवक्ता ने बताया कि टीमों ने महाराष्ट्र के पुणे में दो, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे शहर में नौ और भयंदर में एक जगह की तलाशी ली।

कर्नाटक के बेंगलुरू में भी छापेमारी की गई

वहीं, कर्नाटक के बेंगलुरू में भी छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने महाराष्ट्र और कर्नाटक के पुलिस बलों के साथ करीबी समन्वय के साथ इन स्थानों पर छापेमारी की।

NIA ने ISIS आतंकी साजिश मामले में कई आतंकी गुर्गों को गिरफ्तार करके बड़े पैमाने पर छापेमारी की है और विभिन्न IS Module  का भंडाफोड़ किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

एजेंसी ने इस साल की शुरुआत में ICE महाराष्ट्र मॉड्यूल (ICE Maharashtra Module) के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद देशभर में सक्रिय ISIS मॉड्यूल नेटवर्क को नष्ट करने के लिए कार्रवाई की गई।

Share This Article