NIA ने की जम्मू-कश्मी में कई जगह चलाया तलाशी अभियान

Newswrap
1 Min Read
NIA

NIA Conducted Search Operation: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को रियासी आतंकवादी हमले के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कई स्थानों पर तलाशी ली। आतंकवादियों और ओजीडब्ल्यू के बीच संबंधों को दर्शाने वाली कई वस्तुएं जब्त की गईं है। एनआईए ने आतंकी साजिश का पता लगाने के लिए जब्त सामग्री की जांच शुरू कर दी है।

आतंकवादियों ने 9 जून की शाम को रियासी जिले के पौनी इलाके में शिव खोरी से कटरा जा रही यात्रियों की बस पर गोलीबारी की थी, जिससे बस पास की एक खाई में गिर गई थी, जिसमें एक बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी।

एनआईए ने गृह मंत्रालय के आदेश पर 15 जून को जांच का जिम्मा संभाला था। एजेंसी ने हाइब्रिड आतंकवादियों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स से जुड़े पांच स्थानों की रविवार को तलाशी ली। इस सिलसिले में गिरफ्तार किए गए हाकम खान ने आतंकियों को जगह बताई थी। एनआईए की जांच के अनुसार हाकम ने उन्हें सुरक्षित आश्रय, रसद और भोजन भी उपलब्ध कराया था।

Share This Article