Voice of CPI Maoist Permission: NIA के विशेष न्यायाधीश MK Verma की अदालत ने मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से दाखिल आवेदन पर सुनवाई के बाद आरोपित नक्सली सब्यसाची गोस्वामी (Naxalite Sabyasachi Goswami) के आवाज के नमूने प्राप्त कर जांच करने की अनुमति दे दी है।
अदालत ने पुलिस रिमांड में रहते हुए स्टेट फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (SFSL) निदेशक रांची को NIA शाखा कार्यालय में आरोपित व्यक्ति के आवाज के नमूना प्राप्त करने के लिए विशेषज्ञ को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है।
पश्चिम बंगाल निवासी है आरोपी
अनुमति मिलने के बाद अब NIA CPI माओवादी नक्सली सब्यसाची गोस्वामी उर्फ अजय उर्फ पंकज की आवाज की जांच SFSLसे कराएगी।
वर्तमान में NIA टीम सब्यसाची गोस्वामी (Sabyasachi Goswami) को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। यह पूछताछ 27 सितंबर तक जारी रहेगी।
आरोपी पश्चिम बंगाल निवासी है। उस पर CPI (माओवादी) संगठन का CC सदस्य रहते हुए संगठन और इसकी विचारधारा का विस्तार करने और पुनर्जीवित करने के साथ नए कैडर की भर्ती करने और प्रशिक्षण का संचालन करने का आरोप है।