NIA ने झारखंड के 8 नक्सलियों को मोस्ट वांटेड घोषित किया

बताया जाता है कि 14 जून 2019 को सरायकेला जिले के तिरूलडीह के कुकुरूहाट बाजार में CPI Maoists ने पेट्रोलिंग (Patrolling) कर रही पुलिस टीम पर हमला कर दिया था

News Desk
1 Min Read

रांची: राज्य के सरायकेला-खरसांवा जिले (Seraikela-Kharsawan District) के तिरूलडील थाना (Tiruldil Police Station) के पांच पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपित आठ नक्सलियों को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने मोस्ट वांटेड घोषित कर दिया है। उन पर 19 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।

हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए

बताया जाता है कि 14 जून 2019 को सरायकेला जिले के तिरूलडीह के कुकुरूहाट बाजार में CPI Maoists ने पेट्रोलिंग (Patrolling) कर रही पुलिस टीम पर हमला कर दिया था।

हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। वारदात के बाद पुलिसकर्मियों (Policemen) के दो पिस्टल, 70 जिंदा कारतूस, तीन इंसास राइफल व उसके 550 राउंड कारतूस, 10 मैगजीन, मोबाइल फोन (Mobile Phone) भी लूटे गए थे और नक्सलियों ने पुलिस वाहन को भी आग के हवाले कर दिया था।

वायरलेस (Wireless) के जरिए थाने को सूचना न दी जा सके, इसके लिए वायरलेस भी लूट लिया था। अब इस मामले को NIA ने टेकओवर कर लिया है। इन नक्सलियों में सचिन मार्डी, अमित मुंडा (Amit Munda), प्रभात मुंडा, गुलशन मुंडा, रवि, अतुल महतो, प्रदीप मंडल और NM हस्सा पूर्ति शामिल हैं।

TAGGED:
Share This Article