NIA ने गैंगस्टर अमन साहू के भाई के खिलाफ दाखिल किया आरोप-पत्र

Newswrap
2 Min Read

Ranchi Crime News : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने Jharkhand तेतरियाखंड कोयला खदान आतंकी हमला मामले में खूंखार गैंगस्टर Aman Sahu के छोटे भाई के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है। जांच Agency ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि यह हमला दिसंबर 2020 में Sujit Sinha और अमन साहू आतंकी गिरोह के सदस्यों द्वारा झारखंड के Latehar में जबरन वसूली और कोयला खदान के काम में बाधा डालने के उद्देश्य से रची गई आपराधिक साजिश के तहत किया गया था।

जांच एजेंसी द्वारा जारी बयान के अनुसार झारखंड के रांची जिले के आकाश कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप-पत्र दाखिल किया गया है।

इसके साथ ही NIA ने इस मामले में अब तक 26 आरोपियों के खिलाफ पांच आरोप-पत्र दाखिल कर दिए हैं।

बयान के अनुसार मार्च, 2021 में जांच का जिम्मा संभालने वाली NIA ने जांच के दौरान पाया कि आकाश, जो वर्तमान में झारखंड में विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल होने के कारण जेल में है, सीधे तौर पर खदान पर हमले की साजिश में शामिल था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अनुसार वह आतंकी गिरोह के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने में संलिप्त था।

बयान में कहा गया है कि वह अमन साहू और उसके सहयोगियों की विभिन्न संपत्तियों में भी धन का निवेश कर रहा था।

इसमें कहा गया है कि अमन साहू गिरोह झारखंड में कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा है, जिसमें बम विस्फोट, गोलीबारी, आगजनी के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों और जेल अधिकारियों पर गोलीबारी करना भी शामिल है।

NIA की जांच के अनुसार यह गिरोह सरकारी कामकाज और कानून-व्यवस्था को बाधित करने के अलावा जबरन वसूली के लिए व्यापारियों और ठेकेदारों को आतंकित करने में भी संलिप्त रहा है।

NIA ने कहा कि गिरोह ने अपने हिंसक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए राज्य के बाहर नक्सली संगठनों और अन्य आतंकी गिरोहों के साथ भी संपर्क बनाए हैं।

Share This Article