Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट (Rameshwaram Cafe Blast) मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने संदिग्ध की पहचान कर ली है। आरोपी का नाम मुसाविर हुसैन शाजिब है।
वह कर्नाटक के तीर्थहल्ली जिले के शिवमोग्गा (Shivamogga) का रहने वाला है। जांच एजेंसी ने शाजिब के एक और साथी की पहचान की है।
उसका नाम अब्दुल मतीन ताहा है। ताहा तमिलनाडु पुलिस Inspector के विल्सन की हत्या के लिए वांटेड था और चेन्नई में मुख्य संदिग्ध के साथ रहा था।
NII के मुताबिक, शाजिब और ताहा दोनों ही ISIS मॉड्यूल का हिस्सा थे। इसकी पुष्टि मॉड्यूल के सदस्यों ने भी की थी, जिन्हें पहले गिरफ्तार किया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने आसपास के 1,000 से अधिक CCTV कैमरों की जांच करते हुए आरोपी का पता लगाया।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक, ताहा हमेशा एक टोपी पहनता था जो उसने ट्रिप्लिकेन में रहने के दौरान खरीदी थी। संदिग्ध हमलावर शाजिब को विस्फोट के दिन वही टोपी पहने देखा गया था। जांच में पाया गया कि इस टोपी के सिर्फ 400 पीस ही बेचे गए थे।